मुसीबत में गरीब जनता के साथ थे एसडीएम पांवटा, हर अफसर को होना चाहिए ऐसा – प्रदीप चौहान ।
सिरमौर जिला के पांवटा साहिब में गिरी नदी के बहाव में फंसे सभी पांच लोगों का आज मंगलवार को सुरक्षित एयरलिफ्ट किया गया। इसके लिए मजदूर नेता प्रदीप चौहान ने एसडीएम पांवटा गुंजीत सिंह चीमा का धन्यवाद किया, जिनकी टीम ने इस कार्य को अंजाम दिया और आर्मी के हेलीकॉप्टर द्वारा इसको निकाला गया। उन्होंने बताया कि 3 दिन से यह लोग यहाँ फंसे हुए थे।
ऐसे में एसडीएम पांवटा और उनकी टीम ने इनको बाहर निकालने में कोई कसर नही छोड़ी। सोमवार सुबह से ही एसडीएम गुंजीत सिंह चीमा की देखरेख में उनको बचाने का कार्य शुरू कर दिया गया था और उनकी अगुवाई मे एक रेस्क्यू टीम को मौके पर तुरन्त भेजा गया। परन्तु नदी का बहाव तेज होने के कारण रेस्क्यू कार्य नहीं किया जा सका।
तत्पश्चात एनडीआरएफ की 14वीं बटालियन से रेस्क्यू आपरेशन में मदद मांगी गई, परन्तु नदी का बहाव तेज होने के कारण व पानी के साथ बड़े बड़े पत्थरो के बहाव के कारण रेस्क्यू आपरेशन सफल नहीं हो पाया। उत्तराखंड के ऋषिकेश से राफ्टिंग की टीम को भी रेस्क्यू के लिये बुलाया गया।
सभी विकल्पों को आजमाने के बाद जब इन लोगों का रेस्क्यू नही हो पाया तो जिला प्रशासन ने सभी फंसे हुये व्यक्तियों को हेलीकाप्टर से रेस्क्यू करने हेतु फर्स्ट पैरा नाहन से सम्पर्क किया गया।
उन्होंने कहा कि नाहन में फर्स्ट पैरा के कमांडेंट से दूरभाष पर चर्चा की तथा आर्मी को रेस्क्यू करने के लिए हैलिकाप्टर उपलब्ध करवाने का आग्रह किया जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुये आर्मी और जिला प्रशासन के सयुंक्त रेस्क्यू आपरेशन से पांच व्यक्तियों का सफलतापूर्वक एवर रेस्क्यू पूर्ण किया गया।
मजदूर नेता ने इसके लिए एसडीम साहब का धन्यवाद किया और कहा कि हर अफसर ऐसा ही होना चाहिए ताकि मुसीबत में कोई फ़सा हो उसको निकाला जाए। साथ ही उन्होंने सीएम का भी धन्यवाद किया जो इस मुसीबत में लोगो की हर मदद कर रहे है और प्रशासन से उनके जिलों का हाल पूछ रहे है।