मैं अकेला ही चला था जानिब-ए-मंज़िल मगर, लोग साथ आते गए और कारवाँ बनता गया – जगदीश चौधरी
चुनावी गर्मा गर्मी आते ही लोगों के अपने अपने पसंदीदा नेताओं की बैठकों का सिलसिला शुरू हो चुका है, इसी बीच कांग्रेस के प्रबल दावेदार व वरिष्ठ कांग्रेसी नेता श्री जगदीश चौधरी जी के साथ ज्वालापुर के ग्राम वासियों ने स्थानीय ग्राम सभा का आयोजन किया जिसमें लोगों ने उनका जोरदार स्वागत करते हुए इस बार एक बदलाव की और एक नए चेहरे की एक नई उमंग की चाह के साथ श्री जगदीश चौधरी जी को अपना पूर्ण समर्थन देने का विश्वास जताया ।
जगदीश चौधरी जी का कहना है स्थानीय लोग व पांवटा विधानसभा क्षेत्र में जनता की भारी संख्या पूर्णता उनके साथ है जनता भाजपा के झूठे वादों से व दोगले नेताओं से पूरी तरह से उब चुकी है ।
जगदीश चौधरी जी के अनुसार यदि वे कांग्रेस की इस सीट से विजई घोषित होंगे तो वह जनता के वादे पर खरे उतरेंगे इस सभा में जगदीश चौधरी जी के साथ श्री जोगिंदर चौधरी उप प्रधान निहालगढ़, श्रीमती मीरा देवी, श्री रोशन लाल जी, सोहन सिंह, मनजीत सिंह, पूजा देवी, शांति देवी, रोशन लाल, संजय, संदीप कुमार, बिट्टू, ऋषभ, हरिराम जी, बलदेव फौजी जी, आकाश कुमार जी और परशराम जी फोरमैन आदि उपस्थित थे।