मो. हारून कि छतरी को पिपलीवाला की जनता का भारी समर्थन।
मो. हारून कि छतरी को पिपलीवाला की जनता का भारी समर्थन।
बेदाग चेहरा होगा पिपलीवाल पंचायत का प्रधान – ग्रामीण पिपलीवाला
पांवटा साहिब की पिपलीवाला पंचायत में प्रधान पद के लिए हो रहा उप चुनाव में काफी कुछ देखने को मिल रहा है । जहा 16 लोगो ने पंचायत प्रधान पद के लिए नॉमिनेशन किया था वही आखिर तक 5 लोग मैदान में डटे रहे ।
फिलहाल पंचायत में मुकाबला सिर्फ दो प्रत्याशियों में देखने को मिल रहा है । जिसमे से सबसे ज्यादा सपोर्ट और वोट मोहम्मद हारून के पक्ष में जाता नजर आ रहा है
पंचायत के लोगो के कहना है कि इस बार पंचायत प्रधान बेदाग चेहरा होगा, लोगो ने कहा कि मोहम्मद हारून पहले भी बीडीसी मेंबर के पद पर रह चुके है, और पंचायत के विकास ने भरपूर कोशिश करते नजर आए थे ।
वही एक और खास चेहरा मो. हारून के पक्ष में सपोर्ट कर रहा है जिसके सपोर्ट ने चुनाव को एक तरफा कर दिया है वो चेहरा पंचायत के उप प्रधान पद पर तैनात जाहिद हुसैन है।
वही मो. हारून और उप प्रधान जाहिद हुसैन ने लोगो से अपील की है पंचायत के विकास के लिए छतरी पर अपना वोट डाले, मो. हारून की जीत पूरी पंचायत की जीत होगी ।