यमुना नदी में मांस फेंकने वालों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा – कांग्रेस नेता प्रदीप चौहान
कांग्रेस नेता प्रदीप चौहान ने शनिवार प्रेस बयान जारी करते हुए कहा कि गुरु की नगरी पोंटा साहिब धार्मिक स्थल है जहां पर किसी भी तरह की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने वालों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा
उन्होंने बताया कि धार्मिक स्थल पांवटा साहिब की पवित्र यमुना नदी में पिछले 2 दिनों से मांस के टुकड़े पाए जा रहे हैं जिसके चलते लोगों की आस्था को ठेस पहुंच रही है।
पांवटा साहिब की पवित्र नगरी से होकर बहने वाली यमुना नदी में श्री राधाकृष्ण मंदिर के नजदीक बीते कल भी मांस के टुकड़े मिले थे और आज भी पाए गए हैं ।
कांग्रेस नेता प्रदीप चौहान ने बताया की बीते कल भी मंदिर की सीढ़ियों के नजदीक यमुना में बकरे के पैरों जैसे मांस के टुकड़े मिले थे हमने तुरंत उनको वहां से उठाकर बाहर निकलवाया आज भी काफी मात्रा में किसी जानवर का अंदरूनी हिस्सा यमुना नदी की सीढ़ियों के नजदीक तैरता पाया गया है
श्री राधा कृष्ण मंदिर के पंडित सुभाष ने कहा कि इस तरह यमुना नदी और राधा कृष्ण मंदिर के पास मांस के अवशेषों का मिलना दुर्भाग्यपूर्ण है जो आसपास के क्षेत्र को भी दूषित कर रहा है बल्कि लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ भी हो रहा है।