युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए खेलकूद प्रतियोगिताओं जरूरी – पूर्व विधायक किरनेश जंग ।
युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए खेलकूद प्रतियोगिताओं जरूरी – पूर्व विधायक किरनेश जंग ।
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग ने अपनी गृह पंचायत भाटावाली में एक दिवसीय वॉलीबाल प्रतियोगिता का आगाज किया ।
वहां पहुंचने पर प्रतियोगिता आयोजको और युवाओं के द्वारा पूर्व विधायक का गर्मजोशी के साथ फूल मालाओं से स्वागत किया गया।
अपने संबोधन में बोलते हुए पूर्व विधायक ने युवाओं का इस प्रतियोगिता के आयोजन के लिए धन्यवाद किया और कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं का होना बड़ा अनिवार्य हो गया है और उन्होंने यह भी कहा कि अपने दोस्तों और साथियों से यह ही कहें कि हमें नशे से दूर होकर खेलों की और अग्रसर होना है
ताकि हमारे युवाओं की रुचि खेलों में बढ़े और वह नशे से दूर हो सके। उन्होंने यह भी कहा कि मैं पांवटा साहिब के विकास के लिए हमेशा की तरह आपके साथ खड़ा हूं और पांवटा साहिब का विकास में रुकने नहीं दूंगा।
उनके साथ इस मौके भाटावाली पंचायत प्रधान राकेश चौधरी,जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष शमशेर अली,रफीक अली,मोहित, प्रवीन आदि लोग उपस्थित रहे।