युवा कांग्रेसी नेता प्रदीप चौहान ने अपने राशि से गोरखूवाला स्कूल में दो मशीन भेंट की
युवा नेता प्रदीप चौहान ने अपने राशि से गोरखूवाला स्कूल में दो मशीन भेंट की
प्रदीप चौहान ने बताया कि पांवटा का विकास के लिए पूर्व विधायक किरनेश जंग और उनके पुत्र अरिकेश जंग लगातार विकास कार्य पहुंचने के लिए काम कर रहे हैं उनके प्रयासों से ही आज के युवाओं को रोजगार मिल रहा है अब महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए भी पूर्व विधायक लगातार प्रयास कर रहे हैं कोई आज मैने भी अपनी राशि से गोरखू वाला स्कूल में छात्रों को सिलाई मशीन में भेद की ताकि पढ़ाई के साथ-साथ स्कूली छात्र सिलाई का हुनर भी ले सके
प्रदीप चौहान ने कहा कि पांवटा विधानसभा क्षेत्र में तभी विकास होता है जब कांग्रेस सरकार आती है युवा हो चाहे महिलाएं अन्यथा भाजपा राज में तो सभी का विकास कम अविनाश ज्यादा होता है