युवा कांग्रेसी नेता प्रदीप चौहान ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात, भेंट की मां रेणुका की तस्वीर ।
युवा कांग्रेसी नेता प्रदीप चौहान ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात, भेंट की मां रेणुका की तस्वीर ।
कांग्रेस युवा नेता ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की और रेणुका माता के मंदिर से लाई रेणुका माता की तस्वीर भेंट की इस दौरान पांवटा के पूर्व विधायक किरनेश जंग मौजूद रहे।
कांग्रेस नेता प्रदीप चौहान ने बताया कि पूर्व विधायक की अध्यक्षता में एवं मुख्यमंत्री से मिले और उन्हें रेणुका माता से लाई गई तस्वीर को भेंट किया उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में भयानक आपदा आई है लेकिन मुख्यमंत्री ने बिना डरे बिना हटे इस मुसीबत का सामना किया हिमाचल प्रदेश के पहले ऐसे मुख्यमंत्री है जो खुद फ्रंट लाइन पर थे।
वहीं उन्होंने कहा कि उन्होंने मन्नत मांगी थी कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार बने और मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को बने तो रेणुका मंदिर में 251 महिलाओं को स्नान और दर्शन कराऊंगा अब मन्नत पूरी हुई और उन्होंने 251 महिलाओं को रेणुका मां के चरणों में दर्शन करवा साथ ही वहां से मां रेणुका की तस्वीर लाकर मुख्यमंत्री को भेंट की।