रणवीर सिंह राणा आप अध्यक्ष विधानसभा पांवटा साहिब को बनाया अल्पसंख्यक राज्य सचिव ।

आम आदमी पार्टी हिमाचल प्रदेश में इन दिनों बड़ा फेरबदल चल रहा है चाहे बात प्रदेश अध्यक्ष की हो या विधानसभा अध्यक्ष की, वही बात पांवटा साहिब कि करे तो प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष ठाकुर और अल्पसंख्यक स्टेट सचिव पद की जिम्मेवारी रणबीर सिंह राणा को सौंपी गई है
आपको बता दे रणबीर सिंह राणा वर्तमान में विधानसभा पांवटा साहिब आम आदमी पार्टी अध्यक्ष पद पर भी तैनात है । पार्टी ने राणा पर भरोसा जताते हुए बड़ा पद भी रणबीर सिंहराणा की झोली में डाला है
रणबीर सिंह 2017 से पार्टी के साथ जुड़े है और कंधे से कंधा मिलाकर पार्टी के काम में हिस्सा लेते है चाहे बात सदस्यता अभियान की हो या रैली की। फिलहाल देखना ये है की आम आदमी पार्टी हिमाचल प्रदेश में क्या कुछ खास कर पाती है या नही ।