रातों रात उखाड़ दी गई पीडब्ल्यूडी की सड़क, आखिर विभाग कब करेगा कार्यवाई ।

रातों रात उखाड़ दी गई पीडब्ल्यूडी की सड़क, आखिर विभाग कब करेगा कार्यवाई ।

पांवटा साहिब में हैरान करने का मामला सामने आया है दरअसल यहां पर पिपलीवाला पंचायत में लोक निर्माण विभाग की चकाचक सड़क को रातों-रात खोद डाली, ग्रामीणों ने जैसे देखा तो वीडियो वायरल की और 1100 नंबर पर शिकायत कर दी।

जानकारी मुताबिक गांव के लोगों ने बताया कि पोंटिका का फैक्ट्री के सामने काशीपुर को जाने वाली सड़क रातों-रात खुदाई कर दी ग्रामीणों ने आसपास पूछताछ भी की साथ में पंचायत प्रधान जाहिद से इस विषय पर बात की, तो उन्होंने कहा कि इस मामले में उचित कार्रवाई की जायेगी जिस भी ठेकेदार ने यह कदम उठाया है

उस के खिलाफ कार्रवाई की है जल्द विभाग की टीम को मौके पर बुलाया जाएगा और उचित कार्रवाई करवाई जाएगी पंचायत में किसी भी तरह की भ्रष्टाचार क्या अन्य मामले बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे

वही गांव के लोगों ने इसकी शिकायत 1100 नंबर पर कर दी यहां पर पीडब्ल्यूडी विभाग की सड़क रातों रात खोल डाली और विभाग के जिम्मेदार अधिकारी चुपचाप बैठे हैं ना तो कोई FIR करवाई है और ना ही कोई जांच अभी तक हुई है।

इस मामले में पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिशासी अभियंता दलीप तोमर से बातचीत की उन्होंने कहा कि यह मामला अभी उनके संज्ञान में आया है तुरंत अधिकारियों को आदेश दिए जाएंगे और मौके पर जा कर जांच की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मीडिया