राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में धौलाकुआं के 4 विद्यार्थियों ने गोल्ड और 5 ने जीता ब्रोंज मेडल ।

राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता 27-28 दिसंबर को ऋषिकेश में संपन्न हुई जिसमें धौलाकुआं क्षेत्र से 9 विद्यार्थियों ने भाग लिया तथा जिसमें अक्षित धीमान को गोल्ड मेडल,नंदिनी ढिल्लो, व रिया को गोल्ड मेडल मिले
वही सजल तोमर को सिल्वर तथा कुणाल तोमर मनीष शर्मा व सोनिया को ब्रोंज मेडल मिला संजना धीमान व मोहित शर्मा ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया
ताइक्वांडो टीम कोच नोरिन नारु की मेहनत के कारण यह सब कुछ संभव हो सका ऐसा बच्चों ने बताया
और इन सब मेडल का श्रेय भी बच्चों ने टीम कोच नोरिन नारू को दिया ताइक्वांडो कोच नोरिन नारू ने सभी विजेताओं को हार्दिक शुभकामनाएं दी।