लगता है मनीष साहब कुछ करके मानेंगे ।
एक ऐसा चेहरा जिसने शायद कभी सोचा नहीं होगा की पांवटा साहिब विधानसभा में एक ऐसा नाम बनकर उभरेगा कि सैंकड़ों लोग आज उस चेहरे को अपना प्रतिनिधि चुनकर हिमाचल विधानसभा भेजना चाहेगे।
जी हा हम बात कर रहे है मिडिल क्लास परिवार से उभरते उस युवा चहरे कि जिसको आज नजर अंदाज करना शायद ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी को बहुत भारी पड़ने वाला है ।
बड़ी बेबाकी से अपनी बात जनता तक रखने वाला ये चहरा कोई और नहीं हाली में बीजेपी से निष्काशित मनीष तोमर है मनीष यूवाओ की पहली पसंद बनते जा थे है ।
मनीष तोमर में चुनावी प्रचार प्रसार तेज करते हुए बीते कल गांव भरली, आज दिन बुधवार को गांव आग्रो में जनसभा की, जनसभा क्या मानो बरसो बाद कोई अपना अपने से मिला हो, ऐसा प्यार और मनीष तोमर जिंदबाद के नारे देख मनीष तोमर भावुक हो गए हो ।
आपको बता दे की लोगो ने कहा कि बरसो बाद कोई अपना आया है और इस बार चुनावी समीकरण जरूर बदलेंगे, गिरिपार पुत्र मनीष को समर्थन करके पिछले चुनाव में की हुई गलतियों को ठीक किया जाएगा ।
इस दौरान पूर्व प्रधान कहर सिंह, खत्री राम, उपप्रधान रघुवीर सिंह, मदन सिंह, नबरदार धर्म सिंह, अंदर सिंह,ध्यान सिंह आदि लोग मौजूद रहे ।