लापता : 20 साल की लड़की लापता, खबर शेयर कर ढूंढने में करे मदद।

इस लड़की का नाम रेखा देवी पुत्री कला राम उम्र लगभग 20 वर्ष निवासी गांव शेरपुर तहसील डलहौजी जिला चंबा है ये लड़की विगत 06-05-2023 को दोपहर तकरीबन 12:00 बजे से अपने घर से लापता है और तभी से उसका मोबाइल बंद आ रहा है और अभी तक उसका कोई पता नहीं चला है ।
इस लड़की की गुमशुदगी की रिपोर्ट पुलिस स्टेशन खैरी में की गई है और पुलिस अपने तौर पर इसकी तहकीकात कर रही है।
अगर किसी को भी इसके इस लड़की के बारे में कुछ पता चलता है तो इस नंबर पर PH NO:- 8580935471 पर संपर्क कर सकते है
