लापरवाही – द डैफोडिल’स पब्लिक स्कूल शिवपुर की बच्चो से भरी बस पलटी,
जिला सिरमौर, पांवटा साहिब में दर्जनों नन्ही जाने ले जा रही स्कूल बस अचानक अनियत्रण होकर पलट गई, बस में स्कूल के बच्चे सवार थे, मौके पर हादसा देखने वालो का कलेजा मानो मुंह में आ गया हो ।
एक बड़ी लापरवाही से दर्जनों बच्चे की जान मुसीबत ने पड़ गई, जब हादसे का पता बच्चो के घरवालों को लगा तो मां बाप की तो सांस ही अटक गई, अटकती भी क्यों न आखिर बात ही कुछ ऐसी थी ।
जानकारी के मुताबिक द डैफोडिल’स पब्लिक स्कूल शिवपुर की बस के हर रोज की तरह बच्चों को स्कूल से घर छोड़ने के लिए आ रही थी । रास्ते में साइड देते वक्त डोबरी सालवाला रोड पर खड्डे बचाने के चक्कर में बच्चों से भरी स्कूल बस नहर में गिर गई ।
सवाल ये उठता है की खड्डे बचाना जरूरी था या बच्चो की जान बचाना जरूरी था, खेर लापरवाही बड़ी है। ड्राइवर और स्कूल दोनो सवालों के घेरे में आते है ।
किसी को ज्यादा चोट नहीं लगी , बताया जा रहा है ड्राइवर फ़ोन पर बात कर रहा था और सड़क पर बना गड्ढा को बचाने के चक्कर में बस नहर में जा गिरी । नहर में पानी नहीं होने के कारण एक बड़ा हादसा हो सकता था जिससे बच्चों को जान माल का नुकसान भी पहुंच सकता था।