लो जी। गर्मी शुरू होते ही आ गया शटडाउन
पांवटा साहिब के अंतर्गत आने वाले विभिन्न क्षेत्रों में 8 अप्रैल को पावर कट लगने जा रहा है। पांवटा साहिब के विद्युत उपमंडल पुरुवाला में 33/11 केवी सब स्टेशन के तहत आने वाले क्षेत्रों में बिजली लाइन के पास से पेड़ों की कटाई व लाइन का मरम्मत कार्य किया जाना है
इसी के चलते 8 अप्रैल को सुबह 09:00 बजे से शाम 05:00 बजे तक बिजली गुल रहेगी। इस दौरान पुरुवाला सब स्टेशन के अंतर्गत आने वाले फूलपुर शमशेरगढ़, शिवपुर, अकालगढ़, बरोटीवाला, हरिपुर टोहाना, भूंगरणी, सूरतगढ़, नवादा, मानपुर देवड़ा (क्रशर एरिया) आदि आसपास क्षेत्र में पावर कट रहेगा।
विद्युत विभाग के पुरुवाला सहायक अभियंता अरुणदीप सिंह ने कहा कि मौसम खराब रहने व अन्य कारणों से पावर कट रद्द किया जा सकता है।