लो जी। पांवटा वासियों फिर आ गया शट डाउन, 12 जुलाई को पांवटा साहिब में बत्ती गुल।
लो जी। पांवटा वासियों फिर आ गया शट डाउन, अभी गर्मी से निजात देने के लिए भगवान ने बारिश का दौर शुरू ही किया की बिजली विभाग से एक नोटिफिकेशन जारी हुई, जिसमे लिखी जानकारी पढ़ कर आपको आज, अभी से गर्मी और शट डाउन का एहसास होना शुरू हो जाएगा ।
बिजली विभाग से नोटोफिक्शन ये जारी हुई की पांवटा साहिब वरिष्ठ कार्यकारी अभियंता, विद्युत उप-मंडल,एचपीएसईबीएल, पांवटा साहिब, मुकेश सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 12 जुलाई 2022 को गिरी नगर पॉवर हाउस में हिमाचल प्रदेश इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड लिमिटेड के सुरक्षा एवं परीक्षण मंडल सोलन द्वारा उपकरणों का आवधिक परीक्षण करना निर्धारित किया गया है।
इसके अतिरिक्त 132 केवी गिरी गोंदपुर लाइन की निवारक रखरखाव और मरम्मत हेतु 220 KV उपकेन्द्र द्वारा 132 केवी गिरी गोंदपुर लाइन पर शट डाउन लेने का निर्णय लिया गया है।
अत: 12 जुलाई 2022 दिन मंगलवार को पांवटा साहिब मंडल के सभी क्षेत्रों में बिजली सुबह 9:00 बजे से शाम को 6:00 बजे तक बंद रहेगी। मौसम खराब होने की स्थिति अथवा अन्य कारणों से निर्धारित समय सारिणी एवं निर्धारित तिथि में बदलाव किया जा सकता है