वन रक्षक ने ही बेच डाली जब्त की हुई सरकार लकड़ी, विभाग ने किया सस्पेंड
पांवटा साहिब के भंगानी फॉरेस्ट रेंज में फॉरेस्ट गार्ड द्वारा ही जब्त की हुए लकड़ी को बेचने का मामला सामने आया है, पांवटा साहिब के भंगानी रेंज से एक गार्ड ने जब्त कि हुई लाखो लकड़ी को बेच डाली
जब मामला विभाग के सामने आया तो विभाग ने गार्ड कि ट्रांसफर कर दी है और नए लेडी गार्ड को ड्यूटी पर लाया गया है, लेकिन मौके पर लकड़ी पूरी न होने के कारण लेडी गार्ड चार्ज लेने से मना कर दिया
वही गुप्त सूत्रों ने बताया कि लकड़ी को पूरा करने के लिए पुरानी लकड़ियों में नई लकड़ी को मिलाया जा रहा है जिस से लकड़ी की मात्रा पूरी हो पाए ।
वही अब विभाग ने वनरक्षक कपिल शर्मा पुत्र जगीराम शर्मा नगेता को सस्पेंड कर दिया गया है। मामले की जांच चल रही है। डीएफओ पांवटा साहिब से हम बात करने की कोशिश की लेकिन किसी कारण से उनसे बात ही नही पाई ।