विश्व पटल पर छाई गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल की छात्रा अक्षिमा क्लेयर गिल

विश्व पटल पर छाई गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल की छात्रा अक्षिमा क्लेयर गिल।
गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल, पांवटा साहिब की पूर्व छात्रा अक्षिमा क्लेयर गिल ने प्रतिष्ठित बर्मिंघम सिटी यूनिवर्सिटी, इंग्लैंड से मेरिट के साथ एमबीए किया है।
अक्षिमा आरंभ से ही एक परिश्रमी और मेधावी छात्रा रही हैं। विश्व भर से लगभग 6000 छात्रों ने इस विश्वविद्यालय में नामांकन भरा था। भारत से इस विश्वविद्यालय में प्रवेश पाने वाली अक्षिमा एकमात्र छात्रा हैं। विद्यालय के लिए यह अत्यंत गर्व का विषय है
कि उनकी छात्रा इस स्तर तक पहुंची हैं।समर्पण और दृढ़ता का उनका सफर सभी के लिए प्रेरणा का विषय है।
विद्यालय के डायरेक्टर श्री गुरजीत सिंह सैनी और प्रधानाचार्या श्रीमती गुरविंदर कौर चावला ने इस उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए उनके माता-पिता, श्रीमती डोरिस गिल, जो गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल में ही लंबे समय से शिक्षिका हैं, और श्री अक्षय गिल, एक प्रतिष्ठित मीडिया पेशेवर को हार्दिक बधाई दी है।