शटरिंग चैरिटेबल सोसायटी पांवटा साहिब का सफलता पूर्वक हुआ पंजीकरण, शटरिंग के काम में आएगी तेजी, यूवाओ को रास्ता दिखाएगी सोसायटी ।

पांवटा साहिब ने दिन शुक्रवार को शटरिंग चैरिटेबल सोसायटी पांवटा साहिब का पंजीकरण करवाया गया। सोसाइटी ने पंजीकरण करने के संदर्भ में एसडीएम पांवटा साहिब विवेक महाजन का धन्यवाद किया।

सोसायटी के प्रधान यशपाल चौधरी ने कहा कि हम पूरी सोसाइटी की तरफ से एसडीएम पांवटा साहिब का शुक्रिया करते हैं तथा सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे। उन्होंने कहा कि हम पिछले कई साल से शटरिंग का काम कर रहे है सोसाइटी के माध्यम से हम नए शटरिंग का काम करने वालों को गाइड करेंगे।

शटरिंग चैरिटेबल सोसायटी पांवटा साहिब के उप प्रधान धर्मेंद्र वर्मा और परमजीत सिंह संधू ने बताया कि यदि कोई नया व्यक्ति शटरिंग का काम करना चाहता है तो एक बार हमारी सोसाइटी से जरूर मिले जिससे उन्हें काम करने में किसी प्रकार की कोई कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ेगा ।

शटरिंग चैरिटेबल सोसायटी के सचिव करण सिंह ठाकुर और सलाहकार अर्जुन सिंह ने बताया कि कंट्रक्शन करने वाले मालिकों तक अफवाह पहुंची है कि शटरिंग के रेट बढ़ाई जा चुके हैं लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है यदि आपको कोई संदेह है तो आप हमारी सोसाइटी से मिल सकते हैं और रेट लिस्ट प्राप्त कर सकते हैं।

इस मौके पर प्रधान यशपाल चौधरी उप प्रधान धर्मेंद्र वर्मा सचिव करण सिंह ठाकुर कैसियर परमजीत सिंह संधू सलाहकार अर्जुन सिंह बनवेत, मीडिया दिनेश चौहान, पवन कुमार और पुरण चंद मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *