शांति कुंज पैलेस हीरपुर में 23 जून से 29 जून तक होगा भागवत कथा का आयोजन।

 

पांवटा साहिब के हीरापुर में शांति कुंज पैलेस के मालिक रीना देनी और इंदरपाल चौधरी बेटे के जन्मदिन के उपलक्ष में 23 जून 29 जून तक  भागवत कथा का आयोजित किया जा रहा है ।

 

परमपिता परमेश्वर की अनुकम्पा से लखेरिया परिवार द्वारा पित्रो में उद्धार के लिए श्री भागवत महापुराण सप्ताह ज्ञान यज्ञ का दिव्य आयोजन करवाया जा रहा है कथा व्यास आचार्य नित्यानंद सेमवाल द्वारा किया जाएगा ।

कलश यात्रा का आयोजन 23 जून सुबह राम मंदिर यमुना नदी के किनारे से सुबह 9 बजे किया जाएगा और पूजन सुबह 10 बजे किया जाएगा ।

कथा पर्वचन 23 जून से 29 जून दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक

वही 29 जून को :-

उतरांग पूजन सुबह 8 बजे

यज्ञ सुबह 9 बजे

कथा प्रवचन सुबह 10 बजे

पूर्णाहुति दोपहर 12:30 बजे

भंडारा दोपहर 2 बजे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मीडिया