शामलात जमीन पर अवैध रूप से हुए पक्के निर्माण पर हो सख्त कार्रवाई, सैनी परिवार ने एसडीएम पांवटा को सौंपा ज्ञापन।

शामलात जमीन पर अवैध रूप से हुए पक्के निर्माण पर हो सख्त कार्रवाई, सैनी परिवार ने एसडीएम पांवटा को सौंपा ज्ञापन।

 

पांवटा साहिब के मत्ररालियों में रविवार 19 जनवरी 2025 को जमीन विवाद को लेकर दो गुटों में आपसी झड़प का मामला सामने आया था।

जिसके चलते एक गुट ने भरी पंचायत में पत्थरों और डंडों से सैनी परिवार पर हमला के दिया दिया था,  इस पूरी घटना की जानकारी परिवार के मुखिया संगत सिंह से ली गई तो उन्होंने कहा कि मत्ररालियों में तकरीबन उनकी 30 बीघा जमीन है उनकी जमीन के आगे पंचायत की सड़क है ।

उन्होंने कहा कि उनकी जमीन के साथ ही सरकारी 10 से 12 बीघा शामलात जमीन है जिस पर पिछले कुछ सालों से कुछ लोगों ने अवैध रूप से कब्जा किया हुआ है

तकरीबन 30 से 35 परिवार यहां रह रहे है इन सभी लोगों के नाम हिमाचल में एक भी बिस्वा जमीन नहीं है, कोई एग्रीकल्चर रिकॉर्ड नहीं है

वही उन्होंने कहा कि इन लोगों को कोई जानकारी नहीं है ये कहा से आए है और कौन है सरकारी जमीन पर कब्जा कर मकान बनाना एक गंभीर मुद्दा है अभी भी 2-3 मकानों का काम अवैध रूप से चला हुआ है।

संगत सिंह ने कहा कि सरकारी भूमि के साथ साथ अब इन लोगों ने हमारी मालकिन जमीन पर भी कब्जा करना चालू कर दिया है जब मामला पंचायत में लाया जाता है तो ये लोगों औरते और बच्चों को आगे करके मारपीट करना शुरू कर देते है। इस पूरे मामले को लेकर हमने आज एस डी एम पांवटा को ज्ञापन सौंपा है।

उन्होंने कहा है कि एसडीएम पांवटा गुंजीत सिंह चीमा से गुजारिश करते है कि लोगों की कुंडली खंगाली जाए और अवैध रूप से रह रहे लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाए।

वही एसडीएम पांवटा गुंजीत सिंह चीमा ने परिवार को आश्वाशन किया है कि जल्द ही मामले में जांच की जाएगी और सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *