शिमला संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस का सांसद बनाएगें : अरिकेश जंग
शिमला संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस का सांसद बनाएगें : अरिकेश जंग
हिमाचल प्रदेश यूथ कांग्रेस के सचिव अरिकेश जंग मे पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पांवटा साहिब का यूथ आगामी लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस को जिताने के लिए पूरा जोर लगाएंगे और शिमला संसदीय क्षेत्र से कांग्रेस का जो भी उम्मीदवार होगा उसको जिताकर लोकसभा में भेजेंगे।
आज यहां लोक निर्माण विभाग में यूथ कांग्रेस की बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते उन्होंने कहा कि पूरे विधानसभा क्षेत्र के बूथ पर यूथ कांग्रेस की ड्यूटी की लगाई जाएगी ताकि हिमाचल की कांग्रेस सरकार की कल्याणकारी योजना जन-जन तक पहुंचे।
जिसमें कांग्रेस की राजीव गांधी स्टार्टअप योजना के अलावा कई योजनाएं हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने जो गारंटी प्रदेश की जनता को दी है वह भी चरणबद्ध तरीके से पूरी होगी।
उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव नजदीक हैं इसलिए हर बूथ पर कांग्रेस का यूथ काम करेगा। उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार पर आरोप लगाया है कि वह देश को बांटने का प्रयास कर रहे हैं
जबकि देश मोहब्बत से चलेगा और आगामी लोकसभा चुनाव भारत का भविष्य तय करेगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी मोहब्बत की दुकान चलाती है जबकि भाजपा नफरत करने का काम करती है।
इस मौके पर यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष मोहब्बत अली, प्रदीप चौहान और दिनेश नेगी,मेहरूब अली,नरेंद्र सैनी,दिनेश कुमार,फरीद अली,जावेद अली, नसीम दिन,मोनू,राजा,रफीक अली,हैदर अली,प्रीतम सिंह,सोनू खान,तारीफ अली,मनोज कुमार,हरदेव सिंह,सहरोज अली,जाहिर अली, आरिफ अली, ईरसाद अली, करण, आदिल आदि यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद रहे।