शिमला से आई मिनिंग विभाग की टीम ने पांवटा साहिब के इन क्रशेरो में जड़े ताले, कुछ और क्रशरो पर भी होगी कार्यवाई
शिमला से आई मिनिंग विभाग की टीम ने पांवटा साहिब के इन क्रशेरो में जड़े ताले, कुछ और क्रशरो पर भी होगी कार्यवाई
पांवटा साहिब में शिमला से आई माइनिंग विभाग की एक टीम ने अनियमिताएं पाए जाने पर तीन स्टोन क्रशरों को बंद कर दिया है मानपुर देवड़ा ओर रामपुर घाट स्थित देवराज स्टोन क्रेशर, मीरा माइन, एक अन्य स्टोन क्रेशर पर यह कार्रवाई की गई है वही मौके पर जिला खनन अधिकारी कुलभूषण शर्मा नरारद थे
मिली जानकारी के अनुसार स्टेट जियोलॉजिस्ट सुरेश भारद्वाज व अन्य अधिकारियों की एक टीम पिछले दो दिन से पांवटा साहिब में थी और अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई कर रही थी इसी दौरान इन स्टोन क्रेशर पर बिना एम फार्म के खनन सामग्री लेते ट्रैक्टर भी पकड़े गए
यही नहीं इन स्टोन क्रेशर पर खनन और बिलों से संबंधित अन्य अनियमिताएं भी पाई गई इसके बाद इन स्टोन क्रेशरो पर कार्रवाई की गई है मामले की पुष्टि स्टेट जियोलॉजिस्ट सुरेश भारद्वाज ने कीहै