शिवपुर, अकालगढ़, हरिपुर और कहानुवाला के लोगों ने पीडब्ल्यूडी विभाग को दिया 15 नवंबर तक का अल्टीमेटम

शिवपुर, अकालगढ़, हरिपुर और कहानुवाला के लोगों ने पीडब्ल्यूडी विभाग को दिया 15 नवंबर तक का अल्टीमेटम

15 नवंबर तक नहीं सुधरे सड़क के हालत तो होगा चक्का जाम – ग्रामीण

पांवटा साहिब के शिवपुर के आस पास तकरीबन 5 से 6 किलोमीटर सड़क की खस्ता हालत तो लेकर ग्रामीण आज पीडब्ल्यूडी अधिशाषी अभियंता से मिले ।

ग्रामीणों ने पीडब्ल्यूडी अधिशाषी अभियंता पांवटा को एक ज्ञापन दिया जिसमें ग्रामीणों के कहां कि शिवपुर, कहानुवाला, हरिपुर के आस पास सड़क बहुत बुरी तरह से टूट चुकी है, सारी रात खनन की गाड़ियां चलती है जिस वजह से सड़क की हालत खस्ता है

टूटी सड़क पर पीडब्ल्यूडी ने खड्डे भरने के लिए मिट्टी और सुखी बजरी डाली है जो उड़ कर लोगो के घरों में आती है जिससे लोगों का जीना मुश्किल हो चुका है ।जिससे ग्रामीण वासी परेशान है ग्रामीणों ने ज्ञापन में साफ लिखा है कि 15 नवंबर तक यदि रोड नहीं बनता है तो ग्रामीण चक्का जाम करेंगे ।

शिवपुर पंचायत के उप प्रधान हरिंदर सैनी से हमारी बातचीत हुई तो उन्होंने कहा कि पीडब्ल्यूडी अधिशाषी अभियंता पांवटा को ज्ञापन दिया गया है अधिशाषी अभियंता ने ग्रामीणों को विश्वास दिलाया है कि जल्द ही रोड का काम लगा दिया जाएगा ।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मीडिया