शिवपुर के युवाओं ने मिट्ठी से भरे पीडब्ल्यूडी रोड के गड्ढे, फिर लगा दिए फूल ।
शिवपुर के युवाओं ने मिट्ठी से भरे पीडब्ल्यूडी रोड के गड्ढे, फिर लगा दिए फूल ।
उपमंडल पांवटा साहिब के पीडब्ल्यूडी रोड तो अपने देखे ही होंगे , बरसात के मौसम में रोड कहा है और गड्ढे कहा ये कहना नामुंकिन हो जाता है, रोड में इतने बड़े बड़े गड्ढे है कि कोई भी बड़ी दुर्घटना कभी भी हो सकती है, गड्ढों में पानी भरने के बाद दो पहिया वाहन चालक को अंदाजा ही नही लगता कि गड्ढे की गहराई क्या होगी ।
शिवपुर पंचायत के आस पास पहले भी खराब रोड की वजह से कई घटनाएं हो चुकी है, लेकिन लोगो ने पीडब्ल्यूडी डिपार्टमेंट के सहारे बैठना ही छोड़ दिया है, वही शिवपुर पंचायत के कुछ युवाओं ने खुद ही गड्ढे में मिट्ठी भर दी और फूल लगा दिए ।
खेर युवाओं ने तो अच्छा काम किया ही लेकिन अब ये देखना बाकी है की पीडब्ल्यूडी विभाग कितना अच्छा काम करता है, कब इन गड्ढों के लोगो को निजात मिलेगी या फिर ये जस के तस भरे रहेंगे ।