श्री रेणुका जी से लोटते पलटी श्रद्धालुओ की पिकउप, 13 घायल ।

श्री रेणुका जी से लौटते वक्त पांवटा साहिब मानल के नजदीक एक पिकअप गाड़ी के पलटने से लगभग 13 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिसमें 5 लोगों को नाजुक स्थिति के चलते रेफर किया गया है।

श्री रेणुका जी से लौट रही एक श्रद्धालु पिकअप गाड़ी अचानक खाई में पलट गई जिसके कारण इसमें सवार 13:00 के करीब लोग गंभीर रूप से घायल हो गए बताया जा रहा है कि श्री रेणुका जी से माथा टेक कर यह लोग वापस अपने घर देहरादून की ओर जा रहे थे।

गंभीर रैफर केस…अंजली, अमन 17, राजपाल, पप्पू धीमान, विक्रम।

ड्राइवर जयपाल, अमन 17, राजपाल, विक्रम, दर्शन, जसवीर, पप्पू धीमान, सोबन दास, अंजली, गडवीर, नवीन 28, रीजुल 13, जसवीर,

ये सभी लोग घायल सभी लोग विकास नगर, बिन्दोली, नवाबगढ, देहरादून के बताए जा रहे हैं।

 

वहीं सिविल अस्पताल में अचानक इतने गंभीर मरीजों के आने से अफरातफरी का माहौल देखने को मिला, मौके पर सिर्फ एक डॉक्टर के होने के कारण भी यह अफरा-तफरी बढ़ गई। गंभीर लोगों को रेफर करने में तकरीबन एक से डेढ़ घंटा लग गया, इसका बड़ा कारण यह रहा कि अस्पताल में स्टाफ ऐसी स्थिति के लिए कम ही तैयार किया जाता है।

वही इस बारे में डॉ तुषार ने बताया कि शाम तकरीबन 5:00 बजे के करीब 1 दर्जन से अधिक मरीज गंभीर घायल अवस्था में पहुंचे थे जिनका इलाज किया गया है इनमें से 5 लोग एक युवती सहित नाजुक हालत में थे जिनको हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *