सबसे तेज खबर के पत्रकार मुकेश रमौल “हिमाचल गौरव पत्रकार – 2023” से पुरुस्कृत।
सबसे तेज खबर के पत्रकार मुकेश रमौल “हिमाचल गौरव पत्रकार – 2023” से पुरुस्कृत।
हिमाचल प्रदेश यूनियन का जर्नलिस्ट, राज्य स्तरीय वार्षिक समारोह आज सोलन जिले के परमाणु में था, जिसमें प्रदेश के सभी पत्रकार सम्मिलित थे जहां आज प्रदेश के सभी बेहतर कार्य करने वाले पत्रकारों को सम्मानित किया गया वही जिला सिरमौर से मुकेश रमोल जो सबसे तेज खबर के संपादक है
उन्हे त्रासदी के समय बेहतर कार्य करने और सामाजिक कार्यों में अपने बेहतर योगदान के लिए हिमाचल गौरव पत्रकार के सम्मान से सम्मानित किया गया। इस समारोह में नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रासबिहारी, विधान सभा कसोली के विधायक सुल्तानपुरी वा राज्य अध्यक्ष रनेश राणा जी शामिल थे।