समाजसेवी जसविंदर सिंह (कामा) ने युवाओं के लिए बनवाया 9 बीघा में क्रिकेट का मैदान, राजस्थान से मंगवाई गई स्पेशल मिट्टी।

समाजसेवी जसविंदर सिंह (कामा) ने युवाओं के लिए बनवाया 9 बीघा में क्रिकेट का मैदान, राजस्थान से मंगवाई गई स्पेशल मिट्टी।

भाटावाली पंचायत के युवाओं को पंचायत में ही खेलकूद के लिए मिलेगा अच्छा ग्राउंड।

पांवटा साहिब में लंबु क्रेन सर्विस के नाम से मशहूर समाजसेवी जसविंदर सिंह (कामा) दिन रात लोगों की सेवा में लगे हुए है ठंड से बचने के लिए कामा ने पंचायत ने गरीब लोगों को कुछ दिन पहले कम्बल बांटे थे ।

अब जसविंदर सिंह कामा ने पांवटा साहिब के लोगों, खास कर अपनी पंचायत भाटावाली के युवाओं को खास तोफ़ा दिया है उन्होंने पांवटा के युवाओं के लिए भाटावाली पंचायत, भूपपुर तिब्बत कॉलोनी, यमुना पर बन रहे नए पुल के पास तकरीबन 9 बीघा में बेहतरीन क्रिकेट ग्राउंड बनवाया है, जो युवाओं के खेलकूद और युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए एक बेहतरीन प्रयास है।

ग्राउंड काफी अच्छी तकनीक से बनाया गया है पांवटा साहिब के क्रिकेट विशेषज्ञ की सलाह पर क्रिकेट ग्राउंड में बनी पिच के लिए मिट्टी राजस्थान से मंगवाई गई है ।

इस बारे में जब हमारी बात जसविंदर सिंह कामा से हुई तो उन्हें कहा कि लम्बे समय से इस ग्राउंड को बनाने के लिए विचार चल रहा था, वही जसविंदर सिंह कामा ने अपने निजी खर्चे से ग्राउंड बनवाने में हजारों रुपए लगाए है ताकि भाटावाली पंचायत और पांवटा साहिब के युवाओं को अच्छा मैदान मिल सके ।

उन्होंने युवाओं से आग्रह किया है कि नशे से दूर रहे और ग्राउंड में खेले कूदे, आर्मी, पुलिस, फॉरेस्ट गार्ड आदि नौकरी की तैयारी के लिए मेहनत करे ।

उन्होंने कहा कि ग्राउंड बनाने में कुछ समस्या आ रही थी, जिसके बाद उन्होंने पूर्व चौधरी विधायक किरणेश जंग से मुलाकात कि ओर पूर्व विधायक किरणेश जंग ने समस्या का समाधान किया ।

जसविंदर सिंह कामा से साथ रफीक मोहम्मद, गुरविंदर सिंह सन्नी (मालिक लंबु क्रेन सर्विस) संजय चौधरी, दयाल चंद, दीपक कुमार, एहसान अली, नसीम दीन ( गोभी), सोनू चौधरी, रमेश कुमार (छर्रा), मान डीजे साउंड घुमान सिंह आदि रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मीडिया