समाजसेवी जसविंदर सिंह कामा ने भाटावाली पंचायत के लोगों के लिए किया “फ्री एम्बुलेंस सेवा” का शुभारंभ
समाजसेवी जसविंदर सिंह कामा ने भाटावाली पंचायत के लोगों के लिए किया “फ्री एम्बुलेंस सेवा” का शुभारंभ
150 से ज्यादा गौ दफनाने के लिए कर चुके है फ्री जेसीबी सेवा।
चलिए आज आपको एक ऐसे इंसान के बारे में बताते है जिन्होंने अपने काम के साथ – साथ समाजसेवा करने में भी कोई कमी नहीं छोड़ी।
जहां आज लोग गरीबों में कंबल बांट कर फेसबुक पर अपना प्रचार करने में जुट जाते है वही ये इंसान कितने ही सालों से बिना किसी स्वार्थ और बिना किसी बाहरी सहयोग के समाजसेवा करता आ रहा है ।
इस समाजसेवी का नाम जसविंदर सिंह (कामा) है कामा लंबू क्रेन सर्विस के मालिक है जितना नाम पांवटा साहिब ने इसका क्रेन सर्विस में है उतना ही नाम इनका समाजसेवा में है ।
लंबू क्रेन सर्विस के मालिक जसविंदर सिंह कामा कि समाजसेवा कि बात करे तो कामा ने भाटावाली पंचायत के लोगों को दिवाली पर “फ्री एम्बुलेंस सेवा” का गिफ्ट दिया है ।
समाजसेवी जसविंदर सिंह कामा अभी तक 22 गरीब लड़कियों कि शादी में पैसों के रूप में सहयोग दे चुके है, 150 से ज्यादा गाय (गौ) दफनाने के लिए फ्री जेसीबी सेवा कर चुके है
14 गरीब लोगों के अपने पैसों से टॉयलेट, बाथरूम बनवा चुके है 6 गरीब लोगों के घरों पर अपने खर्चे से छत डलवा चुके है एक अपाहिज लड़के को हर महीने 500रुपए सेवा के रूप में देते है । ऐसे बहुत सारी सेवाएं जसविंदर सिंह कामा द्वारा कि जाती है जिससे शायद आपके सामने रखना मुमकिन नहीं है ।
वही जब हमारी बातचीत जसविंदर सिंह कामा से हुई तो उन्होंने कहा कि अपनी मां की दी हुई शिक्षा पर अमल कर रहे है अपनी माता जी (शिंदों) के पदचिन्हों पर चलते हुए समाजसेवा की इच्छा दिल में आई और अब दिल से समाजसेवा कर रहा हूं मुझे बहुत खुशी होती है अगर में किसी गरीब के काम आ सकूं।
वही युवाओं में “कामा भाई” के नाम से मशहूर जसविंदर सिंह कामा ने कहा कि हमें भगवान ने यदि इस लायक बनाया है तो हमें गरीब लोगों के काम आना चाहिए।
भाटावाली पंचायत के लिए मेरी हमेशा कोशिश है पंचायत में युवाओं के लिए एक जिम और एक अच्छा ग्राउंड हो जिसने युवा खेलकूद सके और नशे से दूर रह सके ।