सरकारी आईटीआई के प्रिंसिपल पहुंचे जय परशुराम इंस्टीट्यूट, कंप्यूटर क्लास और एमएसएमई के विद्यार्थियों को बताए फायदें
सरकारी आईटीआई के प्रिंसिपल पहुंचे जय परशुराम इंस्टीट्यूट
कंप्यूटर क्लास और एमएसएमई के विद्यार्थियों को बताए फायदें
जय परशुराम इंस्टीट्यूट पांवटा साहिब में चल रही है एमएसएमई के ईएसडीपी योजना के अंतर्गत कंप्यूटर क्लास को आज सरकारी आईटीआई पांवटा साहिब के प्रिंसिपल सुशील गर्ग तथा समूह प्रशिक्षक राजीव बत्रा तथा प्रशिक्षक दीपक द्वार मार्गदर्शन किया गया।
इस अवसर पर विद्यार्थियों को कंप्यूटर क्लास के फ़ायदे बताए। उन्होंने एमएसएमई प्रोग्राम की बारीकियो की जानकारी देते हुए उनका मार्ग उज्ज्वल किया।
इस अवसर पर निदेशक शम्मी शर्मा प्रशिक्षक धर्मपाल गुप्ता दीपक कोहली नरेंद्र कुमार हरप्रीत रोहित संतोष अजय आदि स्टाफ ने बी जानकारी प्राप्त की|
आगमी क्लास का मार्गदर्शन के लिए श्री संदीप बत्रा निदेशक ज्ञानशक्ति विद्यापीठ
प्रबंधक बैंक ऑफ बड़ौदा तथा नाबार्ड तथा डीआईसी के द्वार बी बच्चों का मार्ग दर्शन कराया जाएगा|