सरदार सोहन सिंह मेमोरियल दंगल में विवेक ‘बाबा फ्लाई’ की शानदार जीत, 31 हजार रुपये और ट्रॉफी पर कब्जा
पांवटा साहिब के देवी नगर वार्ड 11 में सरदार सोहन सिंह मेमोरियल दंगल का आयोजन हुआ, जिसमें देशभर से नामी पहलवानों ने हिस्सा लिया।
इस दंगल में दो श्रेणियों – लोकल माली और अखिल भारतीय माली का आयोजन किया गया। विवेक ‘बाबा फ्लाई’ ने फाइनल में दिल्ली के पहलवान रोहित को मात देकर 31 हजार रुपये की नकद राशि और ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।
रोहित को उपविजेता के रूप में 21 हजार रुपये की नकद राशि और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।
दंगल में उपस्थित दर्शकों ने दोनों पहलवानों के जोरदार प्रदर्शन का आनंद लिया। कार्यक्रम में रोहित को भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन करने की सलाह दी गई।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे विधायक एवं पूर्व ऊर्जा मंत्री चौधरी सुखराम और पूर्व विधायक किरणेश जंग ने सभी पहलवानों को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी।
उन्होंने युवाओं को नशे से दूर रहकर खेलकूद में सक्रिय रहने के लिए प्रोत्साहित किया और कहा कि खेल से न केवल अच्छा स्वास्थ्य मिलता है बल्कि अनुशासन और आत्मविश्वास भी बढ़ता है।
दंगल के आयोजकों ने सभी पहलवानों और उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया। स्थानीय स्तर पर इस प्रकार के आयोजनों से युवाओं में खेल के प्रति रुचि बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है।
यह दंगल ना केवल एक प्रतियोगिता थी, बल्कि युवाओं के लिए खेल भावना को प्रोत्साहित करने का अवसर भी था।
बता दें कि सरदार सोहन सिंह मेमोरियल दंगल ने स्थानीय और राष्ट्रीय पहलवानों के लिए एक शानदार मंच प्रस्तुत किया।
विवेक ‘बाबा फ्लाई’ की जीत से जहां दर्शकों का उत्साह बढ़ा, वहीं विधायक चौधरी सुखराम और पूर्व विधायक किरणेश जंग के संदेश ने युवाओं को खेल और स्वस्थ जीवनशैली के प्रति प्रेरित किया।