सांप के काटने से पांवटा साहिब के बेहेडेवाला में 5 साल की बच्ची की मौत ।
उपमंडल पांवटा साहिब में बड़ा दर्दनाक हादसा पेश आया है ग्राम पंचायत अमरकोट के बेहड़ेवाला में साढ़े पांच वर्षीय बच्ची को सांप के काट लेने की वजह से मौत हो गई है।
अमरकोट पंचायत निवासी राकेश चौधरी ने बताया कि बेहड़ेवाला के पपिंद्र सिंह की बेटी सिमरन घर के समीप खेत में खेल रही थी। इस बीच उसे सांप ने काट लिया।
बच्ची जब घर पहुंची तो उसके मुंह से झाग निकलने लगी। परिजनों ने उपचार के लिए सिविल अस्पताल पांवटा पहुंचाया।
वहीं,चिकित्सकों ने बताया कि बच्ची की तबीयत सांप के काटने से बिगड़ी है। बच्ची को इंजेक्शन व प्राथमिक उपचार दिया गया। हालत गंभीर होने पर हायर सेंटर रेफर किया। लेकिन परिजन बच्ची को अस्पताल पहुंचाते इससे पहले ही उसने दम तोड़ दिया।
अमरकोट पंचायत प्रधान वसीम मलिक ने बताया कि सर्पदंश से मासूम बच्ची की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि घटना के बाद गांव व परिवार में शोक की लहर है।