सालवाला पंचायत पहुंचे पूर्व विधायक किरनेश जंग, सिंचाई के बोरवेल का किया उद्धघाटन।

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग ने साल वाला पंचायत में पहुंचे वहां पहुंचने पर साल वाला पंचायत एवं स्थानीय लोगों के द्वारा पूर्व विधायक का जोरदार स्वागत किया गया।

वही स्थानीय लोगों ने पूर्व विधायक के समक्ष अपनी समस्याएं भी रखी और उन्होंने साल वाला पंचायत में जो 12 इंच का बोरवेल का पूजा अर्चना कर पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग जी ने शिलान्यास किया ।स्थानीय लोगों के द्वारा पूर्व विधायक का इस सौगात के लिए धन्यवाद किया।

अपने संबोधन में बोलते हुए पूर्व विधायक ने सबसे पहले स्वागत के लिए स्थानीय लोगों एवं संबंधित विभाग से आए हुए अधिकारियों का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा विकास को ले कर कोई समझौता नहीं किया जायेगा।

वहीं उन्होंने यह भी कहा कि पांवटा साहिब के विकास में कोई कमी नहीं आने दी जाएगी पौंटा साहिब के विकास के लिए हम हमेशा की तरह लोगों के बीच में खड़े हैं और उनकी समस्याओं का समाधान संबंधित विभाग के अधिकारियों के द्वारा करवाया जाएगा।

इस मौके उनके साथ आईपीएच विभाग एसडीओ देवानंद पुंडीर,पीडब्ल्यूडी एसडीओ रामभज तोमार,जिला इंटक अध्यक्ष सुभाष शर्मा,युवा कांग्रेस अध्यक्ष मोहब्बत अली, सालवाला पंचायत प्रधान प्रेम सिंह,दर्शन सिंह,प्रदीप चौहान, जेई परविंदर सिंह, जेई खेवटा राम, पूर्व प्रधान घासीराम, पूर्व प्रधान नैन सिंह, विशाल चौधरी, सुमिंदर ,रूपेंद्र ,कविता ,सुजाता शर्मा, सुखा धीमान, किशन ठाकुर ,माया देवी, तरुणदीप चौधरी ,अतर सिंह, खत्री राम, मंगे राम, पप्पू चौधरी, दीप चंद, पिंकू चौधरी, प्रशांत चौधरी आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

मीडिया