सिंचाई बॉरबेल लगने से रामपुरघाट सोनी बिरादरी खुश, ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी का तह दिल से धन्यवाद – बीडीसी मेंबर गुलजार सिंह ।
उपमंडल पांवटा साहिब ग्राम पंचायत कुंजा मत्रालियो रामपुर घाट वार्ड नंबर 1 में रहने वाले सोनी बिरादरी के लोग कई सालों से सिंचाई के पानी की किल्लत से परेशान थे। पानी की कमी के कारण खेती करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था ।
बीडीसी मेंबर गुलजार सिंह ने बताया कि पानी की कमी के कारण पिछले साल भी धान की खेती करने में किसानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा, नहर में पानी ना होने के कारण धान की फसल को काफी नुकसान हुआ था, जिसके चलते उन्होंने ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी से सिंचाई के बोरवेल के लिए फरियाद लगाई थी ।
गुलजार सिंह सोनी ने बताया कि ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी ने कहा था कि आपकी समस्या का जल्द निवारण कर दिया जाएगा,अपना वादा पूरा करते हुए और समस्या को देखते हुए, दिन रविवार को बोरवेल का काम शुरू कर दिया गया है
रघुवीर सिंह, राजेंद्र सिंह ,गुरमीत सिंह ,हरभजन सिंह, त्रिलोचन सिंह ,जीत सिंह, इंद्रजीत सिंह, सुखविंदर सिंह ,मनजीत सिंह, गुलजार सिंह बीडीसी मेंबर ने ग्राम पंचायत कुंजा मात्रालियो रामपुर घाट, वार्ड नंबर 1, सोनी बिरादरी ने ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी और युवा मोर्चा के अध्यक्ष चरणजीत चौधरी का धन्यवाद किया ।