सिरमौरी ताल में रेस्क्यू खत्म, पांचों शव बरामद ।

सिरमौरी ताल में रेस्क्यू खत्म, पांचों शव बरामद ।

सिरमौरीताल में आई प्राकृतिक आपदा ने समूचे जनपद को झंकोर कर रख दिया है। आपदा में पिछले दिन रैसक्सू टीम ने दो शवों को मलबे के ढेर से बराबमद किया था।

जिसमें कुलदीप सिंह 63 वर्ष दादा व दीपिका 9 वर्ष पोती का शव बराबद किया गया था। रेस्क्यू टीम कल पूरे दिन बिना रूके, बिना थके लगातार रैसक्सू आॅपरेशन चलाती रही।

बाबजूद उसके उन्हें दो शव ही मिले। आज सुबह से फिर कल की भांति रैसक्सू टीम ने सर्च आॅपरेशन चलाया। जिसमें उन्हें कुलदीप की पत्नि जीतो देवी तथा विनोद की पत्नि रजनी व पुत्र नितेश के शवों को बडी मशकत के बाद रैसक्सू टीम ने बराबद किया।

गौरतलब है कि प्रशासन ने मृतकों के आश्रितों को 1.50 लाख रूपये की राशि बतौर फौरी राहत दी है। उन्होंने बताया कि घटना स्थल पर चारों ओर तबाही का मंजर नजर आ रहा है और एसडीएम पांवटा साहिब गुंजीत सिंह चीमा के नेतृत्व में राहत एवं पुनवार्स कार्य अभी भी जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *