सिरमौर कंजूमर प्रोटेक्शन सोसाइटी की मासिक बैठक, कई ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा
पांवटा साहिब: सिरमौर कंजूमर प्रोटेक्शन सोसाइटी की मासिक बैठक आज पावटा विश्राम गृह में आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता सिरमौर कंजूमर प्रोटेक्शन सोसाइटी के अध्यक्ष एमएस कैंथ की अध्यक्षता में हुई।
- बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक में सुंदरलाल मेहता, विजय गोयल, एनडी सरेन, संदीप शर्मा, एमएस भटनागर और उपाध्यक्ष एनएन खत्री विशेष तौर पर उपस्थित रहे।
बैठक में ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा की गई। जैस नेशनल हाईवे के किनारे ड्रेन्स की नियमित रूप से सफाई करने की बात कही गई। जिससे कि बरसात में लोगों को दिक्कत है ना हो।
इसके अलावा शहर के साथ बहती पानी की निकासी को भी नियमित रूप से साफ किया जाए। ताकि आने वाले बरसात के मौसम में उसमें पानी जमा ना हो। जिससे कि सड़क पर जलभराव की समस्या उत्पन्न ना हो।
साथ ही यमुना पुल पर बने सार्वजनिक शौचालय की भी सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, क्योंकि उत्तराखंड में चार धाम यात्रा चली हुई है। हेमकुंड साहिब यात्रा के लिए भी यात्री पांवटा साहिब होते हुए जा रहे हैं। उन्हें किसी प्रकार की दिक्कते ना हो। इसके लिए शौचालय की सफाई अत्यंत जरूरी हो जाती है।
इसके अलावा इस विषय पर भी चर्चा की गई कि मिठाई की दुकानों पर रो मटेरियल किस तरीके से इस्तेमाल होता है और कैसी व्यवस्था वहां रहती है। इसकी भी नियमित रूप से चेकिंग की जाए।
साथ ही शहर में रेहड़ी फड़ी संचालकों की वेरिफिकेशन को लेकर भी नगर परिषद द्वारा चेकिंग अभियान चलाया जाए।
इसके अलावा बद्रीपुर चौक से लेकर पाथवटा बाजार शहर तक फुटपाथ पर रेहड़ी फड़ी या वाहन पार्किंग ना की जाए। ताकि बुजुर्गों, बच्चों को चलने में दिक्कत ना हो।