सिरमौर ट्रक ऑपरेटर यूनियन मैं बलजीत सिंह नागरा गुट ने की जीत हासिल

नागरा गुट से प्रधान पद के लिए स्वयं सरदार बलजीत सिंह नागरा, उप प्रधान पद के लिए महिमा सिंह बहराल, सचिव पद के लिए कुलदीप खंडूजा, कोषाध्यक्ष पद के लिए हरबंस लाल चौधरी किशनकोट और अड्डा इंचार्ज के लिए भूपेन्द्र सिंह बिंदु जीत गए हैं।

इसी तरह चरणजीत गिल गुट से प्रधान पद के लिए चरणजीत सिंह गिल, उप प्रधान पद के लिए दर्शन सिंह सैनी, सचिव पद के लिए बलविंदर सिंह बिंदर, कोषाध्यक्ष पद के लिए विकास खंडूजा और अड्डा इंचार्ज पद के लिए देवेन्द्र सिंह काला हार गए है।

ऐसे ही इस बार नये गुट के रूप में उभरे भूरा गुट से प्रधान पद के लिए स्वयं जसमेर सिंह भूरा, उप प्रधान पद के लिए सतवीर सिंह सत्तू, सचिव पद के लिए विशाल शर्मा, कोषाध्यक्ष पद के लिए राकेश कुमार चौधरी और अड्डा इंचार्ज पद के लिए तपेन्द्र सिंह हार गए है ।

उक्त चुनाव को शांतिपूर्ण सम्पन्न करवाने हेतू तहसीलदार ऋषभ शर्मा को डयूटी सौंपी गई थी । वह अपनी टीम के साथ उक्त चुनाव की सारी प्रक्रिया को संभाल रहे थे ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *