सिरमौर पुलिस ने सुलझाई मर्डर मिस्ट्री, 2 दिन पहले शम्भुवाला में हुई थी जेसीबी ड्राइवर की हत्या ।

सिरमौर पुलिस ने सुलझाई मर्डर मिस्ट्री, 2 दिन पहले शम्भुवाला में हुई थी जेसीबी ड्राइवर की हत्या ।

पांवटा शम्भुवाला में 10 तारीख की रात को एक जेसीबी चालक की कुछ लोगों ने हत्या कर दी थी जिसकी सूचना मिलते ही नाहन से एक टीम मौके पर पहुंची जिसमें एसएचओ सहित कई लोग अन्य मौजूद थे।

दरअसल 10 तारीख की रात को थाना नाहन में सूचना प्राप्त हुई थी की शम्भुवाला के पास एक व्यक्ति की हत्या कर दी गई है। इस सूचना पर थाना नाहन के SHO के साथ घटना स्थल का निरीक्षण करके एक पुलिस टीम भी पहूंची थी, जिसमें SI राजविन्दर सिंह, ASI महिपाल, HC रोहित, CT. नीतीश व रॉबिन को शामिल किया गया। इस घटना की सूचना रमन कुमार मीणा SP सिरमौर को तुरन्त दी गई।

गठित टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मामले में संलिप्त आरोपी नरेश व उसके बेटे ललित (निवासी बसयाच, जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश ) को खतौली उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है । मामले में आगामी अन्वेषण जारी है।

इस पूरे मामले में नाहन थाना एसएचओ सहित पूरी टीम ने बेहतरीन काम किया है कुछ ही घंटे में हत्या के आरोपियों को न केवल गिरफ्तार किया बल्कि पूरी हत्या की कहानी भी सुलझाई।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *