सिरमौर हिल्स विंटर क्रिकेट चैंपियनशिप 7 दिसंबर से शुरू, 1 लाख 11 हजार 111 रुपए फर्स्ट प्राइज ।
सिरमौर हिल्स विंटर क्रिकेट चैंपियनशिप 7 दिसंबर से शुरू, 1 लाख 11 हजार 111 रुपए फर्स्ट प्राइज ।
पांवटा साहिब में 7 दिसंबर से सिरमौर हिल्स विंटर क्रिकेट चैंपियनशिप का आगाज होने जा रहा है ये क्रिकेट टूर्नामेंट सिरमौर हिल्स स्पोर्ट्स क्लब पांवटा साहिब की तरफ से करवाया जा रहा है।
ये टूर्नामेंट पांवटा साहिब में नगर परिषद ग्राउंड में होगा, चैंपियन टीम को 1,11,111+ ट्रॉफी, दूसरा प्राइज 55,555 और ट्राफी दी जाएगी।
टूर्नामेंट खेलने के लिए टीम को 4400 रुपए एंट्री फीस देनी पड़ेगी।
मेन ऑफ द सीरीज को 3100+ ट्रॉफी, बेस्ट बैटर को 1100 + ट्रॉफी, बेस्ट बोलर 1100+ ट्रॉफी, बेस्ट विकेट कीपर 1100+ ट्रॉफी दी जाएगी।
जानकारी के लिए 9817555555 पर संपर्क करसकते है।