सिविल हॉस्पिटल पांवटा साहिब में जल्द शुरू होगा 5 बेड के साथ आईसीयू – किरनेश जंग

सिविल हॉस्पिटल पांवटा साहिब में जल्द शुरू होगा 5 बेड के साथ आईसीयू – किरनेश जंग
हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग ने अपनी टीम के साथ सिविल हॉस्पिटल पांवटा साहिब का निरीक्षण किया और मरीजों का हाल जाना उसके उपरांत पांवटा साहिब हॉस्पिटल इंचार्ज डॉक्टर अमिताब जैन के साथ बैठक की गई।
वहीं पूर्व विधायक ने कहा की अब पांवटा साहिब सरकारी हॉस्पिटल में अच्छा इलाज करवाने के लिए पूरे प्रयास किए जाएंगे 4 ओर नए डॉक्टर पांवटा साहिब में आ जाएंगे। वहीं उन्होंने अस्पताल प्रशासन को चेताते हुए यह भी कहा कि इस अस्पताल को रेफर अस्पताल न बनाया जाए।
अगर किसी भी प्रकार की समस्या हॉस्पिटल को है तो आप वह बताएं हम उसको उपलब्ध करवाएंगे।वहीं अस्पताल इंचार्ज ने स्टाफनर्स की पोस्टें भरवाने को कहा तभी पूर्व विधायक ने जल्द स्टाफ लाने की बात कही है।उसके साथ साथ 5 बेड अब आईसीयू के भी जल्द यहां शुरू किए जायेंगे।
इस मौके उनके साथ जोगिंदरा बैंक डारेक्टर असगर अली,मंडल अध्यक्ष अश्वनी शर्मा,मजदूर नेता प्रदीप चौहान,युवा कांग्रेस अध्यक्ष मोहब्बत अली,नगर पालिका पार्षद रविंद्र खुराना,महेश कुमार ,हनी,मोहसिन अली,संदीप बत्रा आदि लोग उपस्थित रहे।