सुरक्षित मिला मिसिंग हेड कांस्टेबल जसवीर, परिजनों ने ली सुख की सांस ।

सुरक्षित मिला मिसिंग हेड कांस्टेबल जसवीर, परिजनों ने ली सुख की सांस ।
सिरमौर पुलिस के कालाअंब थाना में तैनात हेड कांस्टेबल जसवीर को आखिरकार बरामद कर लिया गया है। हेड कांस्टेबल पिछले तीन दिनों से लगातार लापता चल रहे थे जिनका कहीं से भी कोई अता-पता नहीं चल पा रहा था।
इसी बीच इस मामले की जांच सीआईडी को सौंप गई थी जिसके चलते बीते कल ही सीआईडी-क्राइम के डीआईजी डाॅ. डीके चौधरी जिला मुख्यालय नाहन पहुंचे थे। उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए हेड कांस्टेबल को हरियाणा के नालागढ़ से बरामद कर लिया है। सीआईडी-क्राइम के डीआईजी डाॅ. डीके चौधरी ने पुष्टि की है।