सोमवार रात को हिमाचल के लिए आने वाली है बड़ी खुशखबरी, खत्म होगा सूखा, बरस पड़ेगा अंबर
सोमवार रात को हिमाचल के लिए आने वाली है बड़ी खुशखबरी, खत्म होगा सूखा, बरस पड़ेगा अंबर
हिमाचलवासियों को जिस दिन बेसब्री से इंतजार है, वह सोमवार को खत्म होने वाला है। प्रदेश के कई भागों में दो दिन बारिश और बर्फबारी का पूर्वानुमान मौसम विज्ञान केंद्र शिमला की ओर से लगाया गया है।
मौसम विभाग के अनुसार ताजा पश्चिमी विक्षोभ 8 जनवरी की रात से सक्रिय हो जाएगा और प्रदेश के कई क्षेत्रों में 9 और 10 जनवरी को बारिश व बर्फबारी होगी।
हालांकि इसके अगले ही दिन यानी 11 जनवरी से मौसम साफ रहने की संभावना है। प्रदेश के मैदानी इलाकों में इनदिनों जहां जमकर कोहरा पड़ रहा है, वहीं ऊंचाई वाले इलाकों में प्रचंड शीतलहर का प्रकोप है।
मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार और बुधवार को मंडी, बिलासपुर, ऊना, कांगड़ा, सिरमौर और सोलन में सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना है।
बात अगर आज की करें तो सुबह ऊना, मंडी, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, सोलन व सिरमौर के मैदानी क्षेत्रों में कोहरा छाया रहा। ऊना जिले में सुबह के समय घनी धुंध पडऩे का सिलसिला लगातार जारी है।
कोहरे के चलते स्कूली विद्यार्थियों के लिए भी सुबह के समय स्कूल पहुंचना बेहद मुश्किल हो रहा है। बच्चे सुबह 8 बजे के आसपास स्कूल के लिए निकलते हैं।
इस दौरान घना कोहरे के साथ तेज हवाएं बच्चों को चपेट में ले रही है। अभिभावकों ने भी मांग कि हैं क सर्दी में स्कूलों में छुट्टियां घोषित की जाएं। मौसम विशेषज्ञ विनोद शर्मा ने बताया कि सुबह और शाम के समय सर्दी का आलम जनवरी माह में यूं ही बरकरार रहेगा।