सोशल मीडिया पर पांवटा कांग्रेस और भाजपा आमने सामने,जनता ही बताए आखिर हकीकत है क्या ?
हिमाचल प्रदेश में मात्र चंद महीनों बाद विधानसभा चुनाव का डंका बजने को तैयार है चुनाव नजदीक आते ही राजनीति गलियारों में हलचल शुरू हो गई है ।
जिला सिरमौर पांवटा साहिब की बात करे तो कांग्रेस के पूर्व विधायक किरणेश जंग का सोशल मीडिया ( फेसबुक अकाउंट) अकाउंट पर अचानक पांवटा साहिब में हुए विकास कार्य का गुणगान करना शुरू हो गया ।
पूर्व विधायक किरणेश जंग के फेसबुक अकाउंट में पांवटा साहिब में बने पुलिस थाना पांवटा साहिब, यमुना पथ, जुनेजा हॉस्पिटल, बाल्मिकी चौक पांवटा की फोटो के साथ “कांग्रेस राजनीति नही काम करती है” जैसे फोटोस शेयर की गई ।
तो मुंह तोड़ जवाब देने में मशहूर बीजेपी आखिर कैसे चुप रहती, सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले बीजेपी के कार्यकर्ता केसे चुप रहते।
तो बीजेपी के युवा कार्यकर्ता ने अपनी पोस्ट में कहा की “जंग साहब जनता का बेवकूफ बनाना बंद करो, अपने समय में कुछ काम किया ही नहीं तो भाजपा के काम को ही अपना बताना पड़ेगा”
उन्होंने कहा की यमुना पथ नगर परिषद ने बनाया, बाल्मिकी चौक भाजपा ने बनाया, जे सी जुनेजा हॉस्पिटल मैनकाइंड समूह का चेरिटेबल हॉस्पिटल है।
अपने अपने कामों का गुणगान करने में लगी भाजपा और कांग्रेस का लोग केसे विश्वास करे, कि आखिर कौन सच कह रहा है ।
चिलिए ये तो आने वाला बख्त ही बताएगा की जनता ने किस पर भरोसा किया है तब तक के लिए इंतजार कीजिए।