स्कार्पियो गाड़ी से अवैध शराब और बीयर की 31 पेटिया बरामद ।

जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब पुलिस टीम का अवैध तरीके से शराब का कारोबार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में पांवटा साहिब की एसआईयू टीम ने कोलर में स्कार्पियो गाड़ी से 31 पेटी शराब और बीयर बरामद की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार SIU टीम शम्भुवाला, कोलर, धौलाकुआं आदि क्षेत्र में गश्त पर थी तभी पुलिस टीम को विश्वसनीय सूत्रों से सूचना मिली कि रणवीर सिंह उर्फ राणी निवासी कोलर, पांवटा साहिब ने अपनी किराए पर रखी स्कार्पियो गाड़ी में अवैध तरीके से बाहरी राज्य की शराब रखी है तथा गाड़ी को अपने मकान के साथ बनी गोशाला के साथ खड़ी की है।
उक्त सूचना के आधार पर माजरा पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जहा पर उपरोक्त गाड़ी खड़ी पाई गयी व गाड़ी कि तलाशी ली गयी।
तालाशी के दौरान पुलिस टीम को गाड़ी के अंदर से 21पेटियां अंग्रेजी शराब जिसमें कुल 252 बोतलें, तथा 10 पेटी बीयर जिसमें 120 बोतलें मिली। दोनों को मिलाकर कुल 31पेटियां में 372 बोतलें बरामद की।
डीएसपी पांवटा साहिब रमाकांत ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि उक्त मामले में माजरा पुलिस थाना में कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। उन्होंने कहा कि अवैध शराब का कारोबार करने वालों के खिलाफ आगे भी इस तरह की कार्यवाही जारी रहेगी।