स्नेक केचर भूपिंदर सिंह ने पकड़ा 7.5 फुट लंबा रेट स्नेक
पांवटा साहिब के भूपिंदर सिंह ने बातामंडी में फैक्ट्री के बाथरूम से लगभग 7.5 फुट लंबा सांप रेस्क्यू किया है रविवार शाम तकरीबन 5 बजे सांप का रेस्क्यू किया गया है । सांप रेट स्नेक प्रजाति का बताया गया है ।
भपिंदर सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि उन्हें कल शाम फोन के माध्यम से जानकारी मिली थी कि बाता मंडी में फैक्ट्री के बाथरूम में सांप घुस गया है ।
भूपिंदर सिंह ने कहा कि बिना समय गवाए तुरंत फैक्ट्री में पहुंचे और मैनेजमेंट से बात की, फैक्ट्री प्रबंधक ने बताया कि सांप फैक्ट्री बाथरूम में है।
भूपिंदर सिंह ने कुछ ही देर में सांप को पकड़ लिया और जानकारी देते हुए कहा कि ये रेट स्नेक प्रजाति का सांप है ये सांप विषैला नही होता बल्कि किसान फ्रेंडली सांप होता है ।