स्नेक सेवर भूपिंदर सिंह ने कलेसर से पकड़ा अजगर, किया वन विभाग के हवाले ।
स्नेक सेवर भूपिंदर सिंह ने कलेसर से पकड़ा अजगर, किया वन विभाग के हवाले ।
पांवटा साहिब के रहने वाले भूपिंदर ने पड़ोसी राज्य हरियाणा के कलेसर से तकरीबन 10 फुट लंबा अजगर पकड़ा और वन विभाग के हवाले के दिया। ।
दहरसल भूपिंदर सिंह को सुबह सुबह वन विभाग की टीम का फोन आता है और जानकारी दी जाती है । भूपिंदर सिंह को बताया जाता है कि जंगल के पास खेतो में किसान द्वारा अजगर देखा गया है।
भूपिंदर सिंह मौके पर पहुंचते है और अजगर को पकड़ कर वन विभाग के हवाले कर देते है।
भूपिंदर सिंह ने बताया कि अजगर “इंडियन रोक पायथन” प्रजाति का है । अजगर तकरीबन 10 फुट का था, जिसका रेस्क्यू करके वन विभाग के हवाले कर दिया गया है ।