हत्या या हादसा धौलाकुआं का है मामला, सिरमौर पुलिस ने 3 को लिया हिरासत में।

सड़क दुर्घटना या दोहरा मर्डर कांड तीन पुलिस हिरासत में पूछताछ जारी। मिली जानकारी के अनुसार धौलाकुंआ में सड़क दुर्घटना से पहले युवकों में टोकियाे रेणुका बांध विस्थापितों की जमीन के नजदीक बाता नदी किनारे पर एक दर्जन युवकों की आपस में झड़प हुई जिसकी एक वीडियो भी वायरल हो रही है वीडियो में गाड़ी भी देखी गई।

 

वहां से बाइक सवार जान बचाकर धौला कुआं की और भागे फिर बेहडे वाला खेड़ा मंदिर के सामने कार ने ट्रिपल राइड करने वाले मोटरसाइकिल को टक्कर मारकर गिरा दिया और कार को धौला कुआं की ओर गाड़ी को भगा ले गए। लोगो ने सब कुछ देखा

 

बाइक सवार फिर उठ कर बाइक पर सवार होकर धोला कुआं की ओर चल पड़े और आगे धौलाकुंआ में कार ने टक्कर मारी जिससे दो ने मौके पर दम तोड दिया दो घायल।

 

क्षेत्र में लोग इसे सड़क हादसा नहीं हत्या मान कर चर्चा कर रहे हैं और क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है जबकि पुलिस प्राथमिक दृष्टि में इसे सड़क हादसा मानकर चल रही थी मगर अब यह सड़क हादसा दोहरे हत्याकांड की ओर मोड लेता नजर आ रहा है पुलिस को एफएसएल रिपोर्ट मिलने के बाद आगामी कार्यवाही होगी। जल्द 302की धारा जुड सकती है।

 

कार चलाने वाले युवक साहित तीन पुलिस हिरासत में।एसपी सिरमौर ने भी मौके वारदात का जायजा लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *