हिमाचल के बद्दी में देह व्यापार का पर्दाफाश, दो युवक गिरफ्तार
हिमाचल के बद्दी में देह व्यापार का पर्दाफाश, दो युवक गिरफ्तार
हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के बद्दी पुलिस ने हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी के फेस तीन के एक भवन में देह व्यापार करने वालों का पर्दाफाश किया है।
पुलिस ने इस मामले में दो आरोपी भी गिरफ्तार किए हैं। जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि फेस तीन के एक भवन में बिलासपुर जिले के फरोह गांव का अनित कुमार और भोटा तहसील के झरातड़ी गांव का ओशांत कुमार बाहर से लड़कियों को बद्दी लाकर देह व्यापार कर रहे हैं। इस पर थाना प्रभारी राकेश रॉय ने टीम के साथ उक्त भवन में दबिश दी।
पुलिस ने यहां पर ग्राहक बनकर छापा मारा। भवन के एक कमरे में अनित कुमार और ओशांत एक लड़की के साथ मिले। इसके अलावा एक अन्य कमरे में एक लड़के के साथ लड़की मिली। यह देह व्यापार पिछले कई दिन से चल रहा था।
उधर, डीएसपी प्रिंयक गुप्ता ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। आगामी कार्रवाई जारी है।