हिमाचल प्रदेश आम आदमी कि बदलाव यात्रा शिलाई विधानसभा में 4 जुलाई को !
आम आदमी पार्टी ने शिमला संसदीय क्षेत्र में 27 जून से “बदलाव यात्रा ” आरम्भ कि हैं जो कई विधानसभाओ से गुजरती हुई कि 4 जुलाई को शिलाई विधानसभा के रोनहाट से आरम्भ होगी !
आम आदमी पार्टी के शिलाई के वरिष्ठ नेता अतर कपूर ने मिडिया को प्रेस नोट जारी करके अवगत करवाया है कि आम आदमी पार्टी कि बदलाव यात्रा शिलाई विधानसभा में रोनहाट से शुरू होगी और शिलाई, टिम्बी, कफोटा, कमरऊ व सतौन में खत्म होगी !
बदलाव यात्रा आम आदमी पार्टी हिमाचल के प्रदेश अध्यक्ष सुरजीत ठाकुर जी व प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष ठाकुर इस यात्रा का नेतृत्व कर रहे है! इस यात्रा का उदेश्य शिलाई कि जनता को आम आदमी पार्टी कि नीतियों व दिल्ली के विकास मॉडल को आम जन मानस तक पहुंचाना हैं !
ये यात्रा सुबह 6 बजे प्रभात फेरी मुख्य बाजार से शिव मंदिर रोनहाट,
10 बजे से रोड शो/ पदयात्रा/संवाद मुख्य बाजार शिलाई,
12.30से 2 रोड शो/पदयात्रा / जन संवाद मख्य बाजार टिम्बी,
3 बजे रोड शो/पदयात्रा/ जन संवाद मुख्य बाजार कफोटा,
5 बजे रोड शो /पदयात्रा/जन संवाद मुख्य बाजार सतौन में हो कर आगे पौण्टा साहिब विधानसभा में जाएगी !