हिमाचल में चलती बस से गिरा ड्राइवर, पहाड़ से टकराई बस।
हिमाचल प्रदेश के कालका शिमला नेशनल हाईवे पर एक बड़ी दुर्घटना होने से बार-बार टल गई है, यहां एक हरियाणा रोडवेज की चलती हुई बस से चालक बाहर सड़क पर गिर गया. और बस अनियंत्रित होकर पहाड़ी से जा टकराई. हादसे में 4 लोगों की चोटें आई है। जिन्हें अस्पताल ले जाया गया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक हादसा शुक्रवार सायं के समय का है जब चंडीगढ़ से शिमला की ओर आ रही बस जाबली के पास तीखा मोड़ काटते हुए बस का दरवाजा खुलने से अचानक चालक बाहर सड़क पर गिर गया और बस अनियंत्रित हो गई और पहाड़ से टकरा गई, लेकिन गनीमत यह रही कि बस चढ़ाई में थी जिसके चलते रुक रुक कर पहाड़ी से टकराई और बड़ा हादसा टल गया।
हादसे में 4 सवारियों को हल्की सी चोट आई है। जिन्हें एंबुलेंस के माध्यम से परमाणु अस्पताल ले जाया गया है, बताया जा रहा है कि हादसे के दौरान बस में 30 से 35 सवारियां मौजूद थी लेकिन गनीमत रही कि बड़ा हादसा होने से टल गया और सभी सवारियां सुरक्षित है।