हिमाचल में यहां मिला जिंदा हैंड ग्रेनेड, मचा हड़कंप, पुलिस के साथ आर्मी भी बुलाई

हिमाचल के कांगड़ा जिला में उस समय सनसनी फैल गई जब लोगों ने जिंदा हैंड ग्रेनेड देखा। लोगों ने इसकी सूचना तुरंत ही पुलिस और प्रशासन को दी। जिंदा हैंड ग्रेनेड मिलने से पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मचा हुआ है। सभी यह जानने का प्रयास कर रहे हैं कि आखिर कार यह जिंदा हैंड ग्रेनेड यहां कैसे पहुंचा।
मामला कांगड़ा जिला के नूरपुर के तहत आते विधानसभा क्षेत्र फतेहपुर से सामने आया है। बताया जा रहा है कि हाड़ा पंचायत घर के पास ही पड़े इस जिंदा हैंड ग्रेनेड की सूचना पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। मौके की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम और पुलिस के बड़े अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया।
पुलिस के बड़े अधिकारी भी मौके पर पहुंचे
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी नूरपुर अशोक रतन भी मौके पर पहुंचे और पुलिस अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए। वहीं इस हैंड ग्रेनेड को डीफ्यूज करने के लिए आर्मी को बुलाया गया। आर्मी ने मौके पर पहुंच कर हैंड ग्रेनेड को अपने कब्जे में ले लिया है। हालांकि खतरे की स्थिति को देखते हुए सेना ने इसे आज यानी शुक्रवार सुबह डिफ्यूज किया।
आर्मी ने डिफ्यूज किया हैंड ग्रेनेड
बताया जा रहा है कि यह जिंदा हैंड ग्रेनेड बीती देर शाम को देखा गया था। जिसके बाद एसपी समेत पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और सेना को बुलाया गया। मौके पर पहुंची आर्मी ने रात को ही इस बम को कब्जे में ले लिया, हालांकि उन्होंने इसे आज यानी शुक्रवार को डिफ्यूज किया।
100 मीटर का क्षेत्र किया सील
मामले की पुष्टि करते हुए एसपी नूरपूर अशोक रत्न ने बताया कि फतेहपुर की हाड़ा पंचायत में एक जिंदा हैंड ग्रनेड मिलने की सूचना मिली थी।
जिसके बाद पुलिस ने हैंड ग्रेनेड के आसपास के 100 मीटर के क्षेत्र को पूरी तरह से सील कर दिया, ताकि कोई अप्रिय घटना ना हो। वहीं बम को डिफ्यूज करने के लिए आर्मी को मौके पर बुलाया गया।
पुलिस कर रही मामले की जांच
आर्मी के जवानों ने मौके पर पहुंच कर इस हैंड ग्रनेड को कब्जे में लिया और आज इसे डिफ्यूज किया गया। एसपी नूरपूर अशोक रत्न ने बताया कि यह जिंदा हैंड ग्रनेड यहां कैसे आया पुलिस इसकी जांच कर रही है।